सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, चार जनवरी का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा गरीब कल्याण के लिए

Stvn Information Desk मध्यप्रदेश में बुधवार से शुरू होने जा रहे मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार राज्य के उन गरीब लोगों को मुफ्त में घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी, जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है। इस जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह बात मंत्रिमंडल की बैठक के पहले अपने संबोधन में कही। चौहान ने कहा, चार जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसे गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है उन्हें नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में चार जनवरी को टीकमगढ़ जिले के 10,500 परिवारों को 120 करोड़ रूपये मूल्य के भूखंडों का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि इस भूखंड का आकार लगभग 600 वर्ग फुट होगा और भूमि की उपलब्धता के आधार पर इसमें कुछ अंतर हो सकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि टीकमगढ़ प्रवास के दौरान वहां के लोगों ने समस्या बताई थी कि एक-एक मकान में 50-60 लोग रहने को विवश हैं, घर पर रहने की जगह तक नहीं है। चौहान के मुताबिक लोगों ने बताया कि इस समस्या का कारण यह है कि परिवार का तो विस्तार हुआ पर रहने का स्थान उतना ही रहा व गरीबी के कारण विस्तारित परिवारों के पास प्लॉट या भूमि भी नहीं है। नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। इन प्लॉटों पर वे अपना घर बना सकेंगे और अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे। 


By - sagartvnews
04-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.