पुलिस का ये नज़ारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, खुद डीआईजी रह गए हैरान

 

लगता है साहेब ने बचपन में खिलौने वाली बन्दूक कुछ ज्यादा ही चलाई है तभी तो इन जनाब को ये भी नहीं पता की बन्दूक में गोली डाली कहाँ से जाती है। इसलिए तो वो गोली निकलने वाली जगह से ही गोली को डालने में लगे हुए हैं। और साहब भी मजा लेने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे। इसे देखकर तो शर्म भी कह रही होगी की है रे मैं तो और शर्मिंदा हो गयी। नज़ारा धायें-धायें की आवाज निकालने वाली यूपी पुलिस का है। जिनकी भद्द इसलिए पिट रही है। क्योंकि एसआई स्तर के पुलिसकर्मी को यह भी नहीं पता की बंदूक में गोली कहां से डाली जाती है तो चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं। दरअसल बीते मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान वह खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे। थाने में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों का कौशल देखने सभी हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा। जहां पिस्टल, टीयर गन समेत से हथियारों को ऑपरेट कराया गया। जो कभी भी पुलिसकर्मियों को उपयोग करना पड़ सकता था। बंदूक चलाने के दौरान एक एसआई को यह भी पता नहीं था कि गोली कहां से डाली जाती है। उसने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की। ये नज़ारा देख डीआईजी खुद हैरान रह गए। तो दूसरे अधिकारी मुंह छिपकर हंसने लगे। काफी देर मशक्कत करने के बाद भी चौकी इंचार्ज टीयर गन ऑपरेट नहीं कर पाया। पुलिस विभाग के जूनियर और सीनियर दोनों स्तर के पुलिसकर्मियों की इस हालत को देख डीआईजी भारद्वाज ने कहा की आपात स्थिति में इनकी जान भी जा सकती है। डीआईजी भारद्वाज ने पुलिसकर्मियों को कड़ा प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश जारी किए। साथ ही बोले की सभी को आपात स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए सभी जवान प्रैक्टिस करते रहें।


By - SAGAR TV NEWS
29-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.