7हज़ार से 25 हजार रु. तक मिलेगी सैलरी, आज रोजगार मेले में 25 कंपनी देंगी नौकरियां

सागर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। राहतगढ़ में 29 दिसंबर गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राहतगढ़ नगर पंचायत में आयोजित मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मेले में 5 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला रोजगार अधिकारी एमके नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को राहतगढ़ में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 25 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। मेले में कंपनियों के प्रतिनिधि अलग-अलग पदों के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार के लिए चयन करेंगे। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में हिस्सा ले सकता है। रोजगार मेले में अलग-अलग कंपनियों में रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। इस दौरान कंपनियों के तकनीशियन, सहायक ऑपरेटर, सेल्समेन, एचआर प्लेसमेंट, मैनपावर सप्लायर, कस्टमर, एग्जीक्यूटिव कस्टमर, एग्जीक्यूटिव वायरिंग हार्नेस सेल्स, मार्केटिंग, मशीन आपरेटर, कंस्ट्रक्शन व आपरेटर टेलीसेल्स, तकनीशियन, एग्जीक्यूटिव क्यालिटी, हेल्पर मार्केटिंग, सेल्स फील्ड ऑफिसर, सेल्समेन, तकनीशियन हेल्पर, मशीन आपरेटर, हेल्पर आदि रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू के आधार पर पदों के लिए चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसमें प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि होना जरूरी है। साथ ही पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। रोजगार मेले में चयनित होने वाले आवेदकों को अलग-अलग पदों पर 7000 से 25000 वेतन दिया जाएगा।


By - sagartvnews
29-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.