नगर पालिका में निकला विधायक रामबाई का गुस्सा,आवास की क़िस्त को लेकर भड़की || SAGAR TV NEWS ||

 

दमोह के पथरिया से बीएसपी की चर्चित विधायक रामबाई सिंह के चर्चे हमेशा रहते हैं वो अक्सर कुछ ऐसा कर जाती है जो सुर्खियां बन जाती हैं. रामबाई अक्सर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाती और ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जब रामबाई ने नगर पालिका के एक कंप्यूटर आपरेटर और एक पार्षद पर अपना गुस्सा निकाला
दरअसल मंगलवार की देर शाम रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे से दमोह लौट रही थी. तभी शहर के बजरिया वार्ड के एक युवक का फोन उनके पास आया कि नगर पालिका में पीएम आवास योजना की राशि उनके खाते में नहीं डाली जा रही हैं और पालिका के दफ्तर में कार्यवाही चल रही है. बता दें कि ये क्षेत्र रामबाई का नहीं है फिर भी शिकायत मिलने के बाद वो दमोह नगर पालिका पहुंच गई

पालिका के दफ्तर में राशि डालने का काम चल रहा था और यहां पहुंची रामबाई ने पहले कम्प्यूटर आपरेटर को खरी-खोटी सुनाई और इत्तेफाकन बजरिया वार्ड के पार्षद रघु श्रीवास्तव भी यहां मौजूद थे, तो रामबाई ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया. गुस्साई विधायक ने साफ कहा कि बिना दस हजार के किसी हितग्राही के खातों में पीएम आवास योजना का पैसा नहीं डाला जा रहा है. पूरे मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रखा है.

वहीं शिकायतकर्ता ने विधायक से शिकायत करते हुए कहा कि भाई और मेरी महीनों से किस्त अटकी हुई है, कोई किस्त नहीं डाल रहा है. बसपा विधायक के गुस्से के बाद आखिरकार शिकायत करने वाले युवक के खाते में योजना के पैसे डाल दिये गए हैं.


By - Aftab Khan pathariya
28-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.