ओपन टैरेस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं और प्रतिभागियों को 27 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित

सागर- गौरव दिवस और स्वच्छ सर्वेक्षण के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार 19 से 25 नवंबर 2022 तक ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन आयोजित किया गया था। इसके तहत सागर के प्रकृतिप्रेमी, जिन्होंने अपने घर की छत पर, बाल्कनी पर सुंदर व व्यवस्थित गार्डन लगाए हैं, ऐसे 58 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया था। 5 सदस्यीय समिति द्वारा मूल्यांकन पश्चात प्रतिस्पर्धा के विजेताओं की घोषणा 14 दिसम्बर को की गई थी। अब मंगलवार 27 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस प्रतिस्पर्धा के सभी विजेताओं को निर्धारित पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और बेहतर गार्डन तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बता दे कि ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन में शहर के 58 नागरिकों द्वारा जमा की गई प्रविष्टि के आधार पर आरडी चौबे संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग सागर, केपी श्रीवास्तव प्रशासकीय अधिकारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, राघव शर्मा उपयंत्री सागर स्मार्ट सिटी, अमिता बघेल उपयंत्री सागर स्मार्ट सिटी एवं वैदेही चौबे एसोसिएट आर्किटेक्ट पीएमसी की पांच सदस्यीय समिति ने गार्डन्स का निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया। इस मूल्यांकन के आधार पर 1 प्रथम, 2 द्वितीय एवं 2 तृतीय विजेताओं का चयन किया गया। इन्हें पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इन पांच विजेताओं के अलावा ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन में टॉप 11 प्रविष्टियों को शील्ड व प्रमाणपत्र और शेष प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार राशि रुपये 15000/-, द्वितीय पुरस्कार राशि रूपये 10000/-, एवं तृतीय पुरस्कार राशि रूपये 5000/- निर्धारित की गई थी।


By - sagartvnews
26-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.