अटल सेतु विश्रामगृह का गोपाल भार्गव ने किया लोकार्पण, चांदपुर बरखेरा मार्ग तक अस्पताल मार्ग का किया भूमिपूजन

सुनार नदी पर 2300 लाख से नव निर्मित अटल सेतु और 100 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। वही अटल सेतु से मौहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर निर्मित अटल सेतु मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ । 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को भी होगा। प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में युवा संवाद का विशेष आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष, रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टी. व्ही. शो सारे गा मा पा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों के द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ। द्वितीय दिवस सोमवार, 26 दिसम्बर को विश्व विख्यात कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा औजपूर्ण,भावपूर्ण एवं नवरस से सराबोर कवि सम्मेलन ,जिसमे वेदव्रत वाजपेयी ओज लखनऊ,अखिलेश चंद्र द्विवेदी हास्य प्रयागराज ,हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद गीत-गजल अहमदाबाद,सुमित्रा सरल ,अमन अक्षर गीतकार इंदौर,विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी,कवि वीरेन्द्र जैन विद्रोही मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा।

 


By - sagartvnews
26-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.