सागर- स्वच्छता की अलख जगा रहे आफताब को सभापति शैलेश केशरवानी ने किया सम्मानित

सागर- तिलकगंज वार्ड के निवासी आफताब द्वारा शहरवासियों में स्वच्छता की अलख जलाई जा रही है। वह प्रतिदिन साइकिल से शहर में घूम कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे है। आफताब ने बताया कि उसकी प्रतिदिन की दिनचर्या में वह शहर में बर्ष 2020 से प्रतिदिन सुबह सुबह उठकर शहर के प्रत्येक वार्ड में जाता है और जहां पर कचरा मिलता है उसे स्वयं उठा कर अपनी साइकिल पर थैले में भर लेता है। इसके पश्चात दिन में वह अपने कार्य करता है और शाम को फिर से शहर की गलियों मैं निकल जाता है। और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह करता है साथ ही उसने बताया कि वह चप्पल एवं ठंड के दिनों में जरशी का त्याग किए हुए हैं। उसने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं उसमें से छोटा सा योगदान मैं भी देना चाहता हूं जिसके लिए मैं यहां कर रहा हूं। जहां भी कचरा दिखता है। वहां पर लोगों को समझाने का कार्य करता हूं। जब उसकी भावनात्मक बातें नगर निगम की स्वच्छता एवं ठोस आपदा प्रबंधन सभापति श्री शैलेश केशरवानी सुनी तो वह आश्चर्यचकित होकर बोले आपके द्वारा किया जा रहा कार्य अति सराहनीय है। आप जो त्याग के साथ शहर के लोगों में स्वच्छता की अलख जगा रहे है उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं। और अगर अफताब जैसे सभी लोग ऐसा करने लगे तो हमारा शहर स्वच्छता में नंबर वन होगा और अफताब की मेहनत भी सफल होगी। इसलिए मैं शहर वासियों से आग्रह करता हूं कि शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। सभापति शैलेश केशरवानी ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ अफताब को सम्मानित किया। और ऐसे ही स्वच्छता की अलख जगाने की बात कही। साथ ही श्री केसरवानी ने उसका सम्मान अन्य मंचो पर भी सम्मान दिलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि शहर में ऐसे लोग और भी हो तो मुझे जानकारी दें उनका भी मैं सम्मान करना चाहूंगा। और अन्य बड़े मंचो पर उनका सम्मान कराऊंगा।
इस अवसर पर मनोहर साहू अमित नामदेव,रानू यादव, अभिषेक साहू,अन्नू चौरसिया, सुरेंद्र तिवारी शिवम रैकवार अमृत लाल पटेल, पिंटू केवट,विष्णु साहू, गोलू रजक शिवम साहू राहुल नामदेव राजा रैकवार सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


By - sagartvnews
23-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.