दो पंचायतों के बीच लगाया जन समस्या निवारण शिविर, मौके पर समस्याओं का निराकरण- मंत्री भूपेंद्र सिंह

 

बांदरी- शुक्रवार को बांदरी के ग्राम विद्वासन में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण हो और सरकार की योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचे, आप योजना का लाभ ले सकें इसलिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विद्वासन एवं मुहली पिठोरिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपने देखा होगा कि बांदरी विकास की दृष्टि से बहुत पिछड़ा था, मंत्री भूपेन्द्र भैया के प्रयासों से आज क्षेत्र की तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसी सुविधाएं शहरों में मिलतीं हैं जैसा विकास शहरों में होता है, वैसी सुविधाएं और विकास मंत्री भूपेन्द्र भैया खुरई विधानसभा के ग्रामों में करा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि आप सब के बीच में शासन की योजनाएं पहुंचे और आपकी समस्याएं हल हो सकें, इसलिए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने सभी विभागों को एक साथ मिलकर जन समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के एक-एक ग्राम में समस्याओं का निराकरण कैसे हो इसका हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पंचायत में पानी की टंकी बनेगी और बांदरी के पास जो फिल्टर प्लांट बन रहा है उससे पाइप लाइन के माध्यम से इमलिया तक पानी पहुंचाया जाएगा। ग्राम विद्वासन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्राम पंचायत विद्वासन एवं मुहली पिठोरिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले एवं उसके आसपास के लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष रखीं। कई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शेष समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, व्यापार एवं उद्योग, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, किसान कल्याण, जल संसाधन, विद्युत, शिक्षा एवं राजस्व विभागों के अधिकारीगण, जनपद पंचायत मालथौन का अमला, एसडीएम मालथौन, शासन के अनेक अधिकारीगण, पटवारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

 


By - sagartvnews
23-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.