सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ईज ऑफ़ लिविंग परसेप्शन, लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से अपना फीडबैक दें

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला न्यायालय परिसर में ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे (ईओएल2022) के संबंध में अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ताओं के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं को सागर शहर विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए अपने सागर से जुड़े मूल सवालों के जवाब फीडबैक में देने के लिए जागरूक किया गया। 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित उत्साह के साथ लिंक या क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अपना फीडबैक दिया। उन्होंने इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चाहे गए सवालों के जवाब दिए और सागर को रहने योग्य बेहतर शहरों में नंबर 1 बनाने के लिए अपना सकारात्मक सहयोग दिया और अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया।
उल्लेखनीय है कि आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ईज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2022 अंतर्गत सिटीजन परसेप्शन सर्वे 9 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन किया जा रहा है। इस सर्वे में सागर के सभी रहवासी ऑनलाइन लिंक https://eol2022.org/CitizenFeedback के माध्यम से अपना फीडबैक दें। भारत सरकार द्वारा इस सर्वे के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले नागरिकों से कुछ प्रश्नों के जवाब चाहे गए हैं। जिनके प्राप्त उत्तरों के आधार पर मूल्यांकन कर शहर विकास के आवश्यक एवं बेहतर आयामों पर कार्य किया जा सकेगा। शहर में रहने की गुणवत्ता से जुड़े मूल क्षेत्रों पर आधारित इन प्रश्नों के उत्तर आप अपने अनुभव से देकर शहर की मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग कर सकते हैं और सागर को ईज आफ लिविंग इंडेक्स अंतर्गत सिटीजन परसेप्शन सर्वे 2022 में अव्वल बना सकते हैं।
प्रत्येक नागरिक के जीवन में आसानी (ईज ऑफ़ लिविंग) के साथ बेहतर जीवन गुणवत्ता को हासिल करने के उद्देश्य के साथ किए जा रहे इस सर्वे में स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, एयरक्वालिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ओपन स्पेस आदि सुविधा क्षेत्रों को समाहित करते हुए लगभग 17 प्रश्नों के उत्तर रहवासियों से चाहे गए हैं। सागर रहने के लिए कैसा है? इसका जवाब आपको देना है। इसमें शामिल होने के लिए आप 23 दिसंबर तक लिंक https://eol2022.org/CitizenFeedback या अपने नजदीक में लगे पोस्टर, स्टैंडी या होर्डिंग्स में से क़्यूआर कोड स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकते हैं। आप अपना फीडबैक फॉर्म सबमिट करने के बाद तत्काल भारत सरकार द्वारा जारी अपना प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।


By - sagartvnews
23-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.