टीकमगढ़ पहुंचे मशहूर कॉमेडियन खेंचू के दद्दा, बोले- बुंदेली प्रेम और हास्य की बोली को अश्लील बनने से रोकें

टीकमगढ़- खेंचू के दद्दा के नाम से फेमस बुंदेली कॉमेडियन राजू शुक्ला गुरुवार को टीकमगढ़ पहुंचे। उन्होंने अपने परिचितों और मित्रों से मुलाकात की। इस दौरान राह चलते जिस किसी ने भी उन्हें देखा तो वह उनसे बात करने ठिठक गया। उन्होंने लोगाें का बुंदेली अंदाज में भरपूर मनोरंजन किया।
राजू ललितपुर जिले के सिंदवाहा के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे यूपी के खितवान्स में शासकीय शिक्षक के तौर पर पदस्थ हैं। शिक्षण कार्य के अलावा बुंदेली कॉमेडी करते हैं। यूट्यूब चैनल पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेली प्रेम और हास्य की बोली है, लेकिन कुछ लोकगीत कलाकारों ने इसे अश्लीलता में बदल दिया। बुंदेली को देश में पहचान दिलाने के लिए ही उन्होंने कॉमेडी शुरू की है। अब तक 350 से ज्यादा कॉमेडी एपिसोड यूट्यूब पर प्रसारित हो चुके हैं। उनमें पारिवारिक माहौल का पूरा ध्यान रखा गया है। ताकि हर उम्र के लोग बुंदेली कॉमेडी देखकर मनोरंजन कर सकें। राजू शुक्ला ने कहा कि अगर हमें बुंदेली को फेमस करना है तो अश्लीलता से बचना होगा। हाल ही में उन्हें मिर्जापुर वेब सीरीज के डायरेक्टर ने बुंदेली में वेब सीरीज की कहानी और डायलॉग लिखने का ऑफर दिया है। इस पर उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में बुंदेलखंड के कलाकारों को काम करने का मौका मिले। इसके लिए भी भरपूर प्रयास किया जाएगा।


By - sagartvnews
23-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.