सागर-मीटर रीडर कर्मी रीडिंग दर न बढ़ने से परेशान, सहायक यंत्री को कराया अवगत

सागर-मीटर रीडर कर्मी रीडिंग दर न बढ़ने से परेशान, सहायक यंत्री को कराया अवगत

सागर-मीटर रीडर कर्मी रीडिंग दर न बढ़ने से परेशान

सागर जिले के गढ़ाकोटा में मीटर वाचन संघ गढ़ाकोटा ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा है। मीटर वाचन संघ द्वारा कहा गया की रहली डिवीजन में लगभग 15 सालों से काम कर रहे हैं। मीटर वाचन दर के रूप में उन्हें जो राशि मिलती है वह कम है। लगभग 6 सालों से ज्यादा रीडिंग की मीटर वाचन दर भी नहीं बढ़ाई गई। जिसको लेकर मीटर रीडिंग दर बढ़ाने, संविदा नियुक्ति और संसाधन उपलब्ध करने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसके संबंध में सहायक यंत्री राहुल शाह ने बताया कि गढ़ाकोटा उपसंभाग में तीन वितरण केन्द्र आते हैं। गढ़ाकोटा पूर्व, गढ़ाकोटा पश्चिम और गढ़ाकोटा शहर इसके अंतर्गत जो मीटर रीडरर्स आते हैं उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है की उन्हें जो छ सालों से जो मीटर रीडिंग की दर मिलती थी 6 रूपये उसे बढ़ाया जाए। आजकल जो एसएमएस के माध्यम से बिल मिलते हैं। उससे उनका मानदेय कम हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है ज्ञापन को वरिष्ठ कार्यलय भेजा जा रहा है।--------


By - sagar tv newsRavi Soni Sagar TV News from Gadhakota.
22-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.