मां - बेटे को चाय में नशीली दवा पिलाकर, दुल्हन शादी के 6 दिन बाद ही घर से सोने चांदी के जेवरात और रूपए लेकर हुई फरार

अलवर के भिवाड़ी बस स्टैंड के पास जगत कॉलोनी में रह रहे जसवंत सेन (30) को पैसे देकर दुल्हन लेकर आना महंगा साबित हुआ। जसवंत की ये दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी 2014 में दिल्ली से हुई थी लेकिन उसकी पत्नी के पहला बच्चा होने के बाद ही बच्चे और उसकी पत्नी की मार्च 2016 में मौत हो गई थी।
किशनगढ़ बास के लंगड़बास के रहने वाले जसवंत सेन ने करीब डेढ़ लाख रुपए तक शादी का खर्चा उठाने की बात कहकर यह दूसरी शादी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश की रहने वाली रजनी पाठक के साथ 19 नवंबर को की थी। दुल्हन को जसवंत सेन का घर पसंद नहीं आया और वह मात्र 6 दिन में ही घर से सोने चांदी के जेवरात, एक मोबाइल फोन और घर में रखे 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गई। जब जसवंत ने घर में खुली हुई संदूक को चेक किया तो उसमें से 20 हजार रूपए नगद, एक चांदी की पाजेब और एक सोने की अंगूठी गायब थी। रात में ही जसवंत ने अपनी पत्नी को इधर-उधर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। 26 नवंबर को जसवंत ने शादी में बिचौलिए दिनेश कुमार से बात की तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कहा कि मुझे नहीं पता कि रजनी कहां चली गई । जसवंत ने भिवाड़ी फूलबाग थाने में मामले की FIR दर्ज कराई तो वहां से भी उसे यह कहकर घर भेज दिया गया कि शादी तुमने की है। दुल्हन तुम पसंद करके लाए थे। अब तुम्हारी दुल्हन घर से भाग गई तो इसमें पुलिस क्या करेगी जाओ तुम खुद ही तलाश करो।


By - sagartvnews
19-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.