स्कूल के सामने से ट्रेक्टर धीरे निकालने की कहना संचालक को महंगा पड़ा !

स्कूल के सामने से ट्रेक्टर धीरे निकालने की कहना संचालक को महंगा पड़ा !

स्कूल संचालक पर जमकर बरसाये लाठी-डंडे पिटाई कैमरे में हुई कैद

स्कूल के सामने से ट्रेक्टर को धीरे निकालने की बात कहना स्कूल संचालक को महंगा पड़ गया। जहां उन पर लाठी डंडे, कुल्हाड़ी, सरियाें से हमला बोल दिया गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। तस्वीरें एमपी के मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे की है। इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें स्कूल संचालक उनकी माँ और भाई शामिल हैं। बताया गया की पिपरघान रोड पर तेज रफ्तार में गुजरने वाले ट्रेक्टर को स्कूल के सामने से धीरे निकालने की बात कहने पर ट्रैक्टर चालक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा साथियों ने स्कूल संचालक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया। स्कूल संचालक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे की पिपरघान रोड पर अवधेश त्यागी प्राइवेट स्कूल का संचालन करते है। इस सड़क पर ट्रैक्टर तेज रफ्तार में गुजरते है। इसी तरह एक ट्रैक्टर भी इसी तरह निकला तो अवधेश त्यागी ने स्कूल के सामने ट्रैक्टर को धीरे ले जाने की बात कही। जहां कुछ देर बाद ही ट्रैक्टर चालक छोटू उर्फ हनुमान जादौन और विकास जादौन निवासी किशोरगढ़ अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आ गए। और गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। जब अवधेश का भाई शैलेंद्र और मां उन्हें बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी धाबा बोल दिया। तीनों ही घायलों को सबलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां अवधेश त्यागी की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया।
पुलिस ने शैलेंद्र त्यागी की शिकायत पर छोटू उर्फ हनुमान जादौन और विकास जादौन समेत सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।--------

 


By - Yogesh Parashar Sagar TV News from Morena.---------
18-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.