जादू टोना और अंधविश्वास को समाज से दूर करने के लिए, उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया आयोजन

समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन अंतर्गत जादू नहीं विज्ञान है समझना, समझाना आसान है। इसका जिला स्तरीय आयोजन आज उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने और अंधविश्वास को दूर करने तथा जादू टोना करने वाले और चमत्कार दिखाने वाले लोगों के प्रति सतर्क करने तथा इन जादू टोना और चमत्कार के पीछे के विज्ञान को समझाने की दृष्टि से जिला के सभी विकासखंडों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया और मनोरंजक नाटिका द्वारा विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पानी में आग लगाना, नारियल में गंगाजल छिड़क कर आग लगाना, दिनाई झाड़ना, पीलिया झाड़ना, विलियन को रंगीन अथवा रंगीन विलियन को रंगहीन करना तथा नींबू में से खून का उत्पन्न करना आदि।
चमत्कारों के पीछे निहित विज्ञान को विद्यार्थियों के द्वारा बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
निर्णायक मंडल में सम्मिलित श्री अनिल मिश्रा, प्राचार्य अरविंद बडोनिया, शैलेंद्र जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक, एवं निर्भय पटेल उच्च माध्यमिक शिक्षक ने सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन किया एवं उनका मूल्यांकन किया जिसका परिणाम इस प्रकार है नाटिका प्रथम स्थान भारती परिहार और उनके साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसली द्वितीय स्थान सीता पांडे और उनके साथी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी तथा तृतीय स्थान पायल अहिरवार और उनके साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय खुरई रहे तथा व्यक्तिगत प्रदर्शन में प्रथम स्थान कल्पना कुर्मी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना बुजुर्ग तथा द्वितीय स्थान गौरव पांडे सीएम राइज शासकीय बाबूलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा रहे सभी विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक एडीपीसी डॉ श्री गिरीश मिश्रा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी एवं जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव तथा राजीव तिवारी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है कार्यक्रम का संचालन श्री आरपी अग्निहोत्री ने किया पंजीयन के कार्य में श्रीमती पुष्पा लोधी एवं प्रियंका चौरसिया ने अपना सहयोग प्रदान किया विशेष रूप से इस कार्यक्रम में श्री संतोष चौरसिया माडल स्कूल बंडा से एवं अन्य सभी स्कूलों से विद्यार्थियों के साथ साथ उनके मार्गदर्शी शिक्षकों ने सहभागिता की । सागर जिला के 9 विकास खंडों से 31 विद्यालयों ने अपनी सहभागिता इस कार्यक्रम में की है । इस कार्यक्रम से बच्चों में जागरुकता आएगी और जादू टोना तथा अंधविश्वास को समाज से दूर करने में सहायक होंगे।


By - sagartvnews
18-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.