किसान के बेटे ने एशियन गेम्स ट्रायल में किया क्वालीफाई, MP घुड़सवारी अकादमी के बने पहले खिलाड़ी

मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी और किसान के बेटे राजू सिंह ने एशियन गेम्स के ट्रायल के पहले राउंड में क्वालीफाई कर लिया है, ऐसा करने वाले वे इस अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं। राजू ने ये सफलता 10 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी फेडरेशन इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर हासिल की।
राजू अब जयपुर और फिर बेंगलुरु में दूसरे और तीसरे राउंड के ट्रायल में हिस्सा लेंगे। अगर वे वहां भी क्वालीफाई कर लेते हैं। तो एशियन गेम्स खेलने वाले मध्यप्रदेश अकादमी के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से सिर्फ 4 खिलाड़ियों का चयन होना है। राजू ने ट्रायल के लिए क्वालिफाई 6 साल की उम्र की घोड़ी के साथ करके दिखाया। इससे पहले राजू उत्तरी आयरलैंड, यूनाइडेट किंगडम में चार महीने के अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने गए थे। जिसे राज्य सरकार ने प्रायोजित किया था। ट्रायल के पहले राउंड में क्वालीफाई करने के बाद वे जूनियर नेशनल घुड़सवारी (इक्वेस्ट्रीयन) चैम्पियनशिप में भाग लेने भोपाल पहुंचे।


By - sagartvnews
15-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.