सागर- विश्वविद्यालय के अधिकारियों की निष्क्रियता, विद्यार्थी परिषद ने छात्रहित में किया प्रदर्शन

सागर- एक माह पूर्व एमआईएल इंग्लिश के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद विश्विद्यालय प्रशासन ने 7 दिन की समय अवधि में समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया था। 7 दिन पूर्ण होने के बाद भी जब विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद ने विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद द्वारा बताया गया कि विश्विद्यालय प्रशासन केवल छात्रों को हर बार तारीख देकर टालने का प्रयास करता आ रहा है। छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। परन्तु अभी भी अधिकारियों ने कोई निश्चित परिणाम बताने से इंकार किया। इसी कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्विद्यालय प्रशासन को 2 दिन का समय देकर समस्या का समाधान जल्द से जल्द न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है । प्रदर्शन के दौरान प्रांत सह मंत्री सावन सिंह, विभाग संयोजक श्रीराम रिछारिया ,नगर मंत्री शुभ शर्मा, चुनेंद्र बघेले, उपाध्यक्ष अनुश्री अवस्थी, युवराज सिंह तोमर, सह मंत्री रत्नेश पटेल, यशोवर्धन सिंह, आनंद पाठक, मनु तिवारी, खुशबू विश्वकर्मा, प्रिया ठाकुर, दीक्षा, रिशिता, आयुष , आदर्श, अथर्व भट्ट, प्रिंस, अमन, विजय, विशाखा, मोहित, अनुभव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


By - sagartvnews
15-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.