इस जिले में यातायात सुधारने डांसिंग कॉप रंजीत को दी जिम्मेदारी,लेकिन अंदाज़ वही है | SAGAR TV NEWS ||

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक्सीडेंट के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए ग्वालियर पुलिस ने अपने अलग अंदाज में ट्रैफिक संभालने वाले इंदौर के डांसिंग कॉप प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह को बुलाया है। वे शहर की सड़कों पर अपने डांसिग अंदाज में लोगों को यातायात के नियम आसानी से समझा रहे है और लोगों का इनका यह अंदाज देखकर मजा भी आ रहा है। गौरतलब है कि ग्वालियर में पिछले नौ महीने में 1 हजार 539 रोड एक्सीडेंट हुए है और 222 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 1 हजार 385 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि ग्वालियर में हर साल वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है लेकिन यातायात को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास बल कम है। यहां तक कि राजनीतिक दखल के चलते भी ट्रैफिक तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कम हो पाती है। पिछले 9 महीने में सिर्फ 37 हजार 224 लोगों के चालान पुलिस कर सकी है। जबकि नियम तोड़ने वालों की संख्या 4 गुना है।
बहरहाल, इस मामले में रंजीत का कहना है कि लोग यदि यातायात नियमों के मुताबिक चलेंगे तो वे हादसे से काफी हद तक बच जाएंगे। साथ ही डांसिग करने का उद्देश्य यह है, कि लोग उसको देखकर स्ट्रेस फ्री रहे।
वही, ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया का कहना है कि रंजीत सिंह से जवानों को सीख लेना चाहिए, उनकी तरह ही जवान एनर्जेटिक रहे। जबकि सभी जवानों की ट्रेनिंग लगभग एक जैसी होती है। लेकिन रंजीत ने अपने आपको अपने दम पर एनर्जेटिक बनाया है।


By - Sagar tv news
14-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.