जेल में बनाई चोरी की योजना,जैन मंदिर से अष्ठधातु की मूर्ति चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

 

ग्वालियर क्राईम ब्रांच और थाना पनिहार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करके पनिहार स्थित जैन मंदिर से अष्ठधातु की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर बदमाषों को माल सहित पकड़ने में सफलता पाई है। इनमें एक शातिर बदमाष थाना सरायछोला जिला मुरैना का आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध चोरी और लूट के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। यह बदमाष पिछले माह ही जेल से जमानत पर बाहर आया है और जेल में रहकर ही उसने दो और अन्य साथियों के साथ मिलकर जैन मंदिर में चोरी की योजना बनाई थीं। पकड़े गए आरोपियों के नाम जंडेल गुर्जर और कलेक्टर सिंह बताए गए हैं। इस चोरी का खुलासा करते हुए एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना पनिहार के आदिश्वरधाम जैन मंदिर में चोरी करने वाले शातिर बदमाष को जे.ए.एच अस्पताल ग्वालियर के आसपास देखा गया है। सूचना पर पुलिस को वहां भेजा गया और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ जैन मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। इन लोगों ने भगवान आदिनाथ की मूर्ति, पीतल के 6 छत्र और तीन दान पेटी चुराई थी। उसके पास से भगवान आदिनाथ की अष्टधातु की मूर्ति को जप्त किया गया और इसके अन्य साथी को ग्राम रूपवास जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से छः पीतल के छत्र और दानपेटी से चोरी गये रुपयों में से कुल 1 हजार 110 रुपये जप्त हुये है। गिरफ्तार दोनों शातिर नकबजनों से अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ग्वालियर पुलिस द्वारा जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किए जाने के बाद जैन समाज में एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया।


By - Sagar tv news
10-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.