खेत में चल रही थी इस चीज की फैक्टरी, पुलिस ने छापा मारकर सामान किया जप्त

खेत में चल रही थी इस चीज की फैक्टरी, पुलिस ने छापा मारकर सामान किया जप्त

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा पुलिस ने हथियार किये जप्त


गोरमी थाना क्षेत्र के कचनावकलां गांव में ट्यूबवेल के पीछे खेत में अवैध हथियार बनाने की चल रही फैक्ट्री में गोरमी पुलिस ने छापा मारकर नौ कट्टे, एक अधिया सहित अवैध हथियार बनाने में जरूरत पड़ने वाली मशीनें और औजारों को जब्त किया हैं। साथ ही फैक्ट्री संचालक को दबोच लिया है। खास बात तो यह है कि इस फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के लिए उत्तरप्रदेश के कासीराम नगर से आते थे। इस मामले में षामिल दो आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि गोरमी थाना क्षेत्र के कचनावकलां में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर और गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर तोमर को निर्देशित किया गया। इस पर गोरमी पुलिस ने कचनाव कलां में राजवीर सिंह यादव के ट्यूबवेल पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से हथियार और हथियार बनाने में उपयोग में आने वाले औजार भी जब्त किए हैं। साथ ही मौके से फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी राजवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में हथियार बनाने का काम कालीचरण और पोखववाल करते थे, जो यूपी के काशीराम नगर से आते थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 9 देशी कट्टा, 12 बोर की एक अधिया, 315 बोर के दो जिंदा राउंड, 315 बोर के 11 खाली खोखा, 12 बोर के दो जिंदा राउंड, एक ड्रिल मशीन, दो शिकंजा मशीन, हवा देने वाली मशीन, तीन लोहे के हथोड़े, एक वसूला, एक ग्राडंर मशीन, लोहे की सडसी, दो फनल, एक आरी, दो प्लास, चार लोहे की नाल अलग अलग साइज की, काठ के बट की लकड़ी चार नग आदि सामान जब्त किया है।

 

 


By - SAGAR TV NEWS
08-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.