जब बहनें दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तब देर हो चुकी थी, नहीं बचा पाई भाई को

जब बहनें दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तब देर हो चुकी थी, नहीं बचा पाई भाई को #Superfast _03_12_2022

भाई ने बहनों के सामने लगाई फांसी बेबस बहनें कुछ नहीं कर पाई

 


डिंडोरी।में अचानक निरीक्षण करने डिंडोरी पहुँचे सीएम शिवराज सिंह,,तीन अधिकारियों को किया निलंबित जिनमे जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री ,एस डी ओ, उपयंत्री है शामिल

मध्यप्रदेश में तीसरी से लेकर 8वीं क्लास के प्रश्नपत्र ऑनलाइन बनाए जााएंगे।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) समग्र शिक्षा प्रणाली को रटने की पुरानी प्रथा से अलग वास्तविक समझ और वास्तविक विषय के आधार पर यह प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे बहुविकल्पीय, लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय प्रश्न रहेंगे

भोपाल में बहनों के सामने भाई ने लगाई फांसी:बहनें चिल्लाती रहीं, पड़ोसी VIDEO बनाते रहेकोई दरवाजा तोड़ने नहीं आया। बहनों ने ही जैसे तैसे दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

भोपाल में क्लास में च्युइंग गम खाकर बैठने पर एक लेडी टीचर ने 12वीं की छात्रा को थप्पड़ छात्रा को सुनाई देना कम हो गया। उसके कान में सूजन पुलिस ने टीचर के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है।

बटियागढ़ जनपद की ग्राम पंचायत गुगरा कला में सरपंच सचिव का अजब कारनामा दो हजार की आवादी पर बना दिये सात मुक्तिधाम, छः खेल मैदान कागजो पर करा दिए करोडो रुपये के कार्य ग्रामीणों ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई इसके बावजूद भी सरपंच सचिव एवं उपयंत्री के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई

सुरखी विधानसभा के संजय सिंह सेमराघोना को भाजपा पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी भाजपा किसान मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए,संजय सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे इंटर स्टेट बस स्टैण्ड, कबीरधाम पार्क एंड प्ले एरिया, तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत निर्माणाधीन एसआर-1 रोड का भी निरीक्षण किया sathवृद्धाश्रम भवन का निर्माण करें। वृद्धजनों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सर्वसुविधायुक्त हो

कलेक्टर ने कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा कलेक्टर ने कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा

chatartpबक्सवाहा विकासखंड में सिंचाई के संसाधन नहीं उल्दन बांध परियोजना का पानी किसानो को मिलेगा-बोले विधायक प्रद्युम्न सिंह!
किसी कवि ने लिखा है कि बिन पानी सब सूनशिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय किसानों की सुध ली और जन सभा को सम्बोधित करते हुऐ सागर जिले की बंडा तहसील के उल्दन में धसान नदी पर बनने वाले बांध से बकस्वाहा विकासखंड के 81गावों को पाईप लाईन के जरिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मुहैया कराने की घोषणा भी


सागर में निर्माण अमले की बड़ी लापरवाही मकरोनिया ओवर व्रज से लगी रोड पर पाइप लाइन भूले डालना जिसके बाद पाइप लाइन डालने के लिए की सड़क की बर्बाद

सागर के कर्रापुर में समय सागर जी महाराज की हुई अगवानी नए मंदिर का हो रहा निर्माण जिसके महा महोत्साहव पंचकळण्यानक की हो रही जोरो से तयारिया


By - sagar tv news
03-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.