सागर-रौब झाड़ने के लिए बने थे नकली पुलिसकर्मी, मां-बाप से बोले पुलिस में भर्ती हो गया

 

 


सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ाए 3 नकली पुलिसकर्मियों ने असली पुलिस की पूछताछ में वर्दी पहनने के राज उगले हैं। वे नकली पुलिसकर्मी बनकर अपने गांव रौब झाड़ने और परिवार वालों को यह बताने निकले थे कि हमारा पुलिस में चयन हो गया है। रास्ते में ही पुलिस ने धरदबोचा। नकली पुलिस बनने का प्लान आरोपी अंकित ने बनाया था। जिसमें अपने दो दोस्तों को शामिल किया था ।

अब तक की जांच में आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। अवैध वसूली और अड़ीबाजी की भी शिकायत थाने में नहीं पहुंची है।

बता दे कि मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास तीन युवक पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे थे। उनका हुलिया और वर्दी देखकर आसपास के लोगों को संदेह हुआ। जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही मकरोनिया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार युवकों में एक ने सब इंस्पेक्टर और दो ने आरक्षक की वर्दी पहन रखी थी। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अंकित अहिरवार निवासी टीकमगढ़, गोपाल अहिरवार और सोनू अहिरवार छतरपुर निवासी को पकड़ा था ।


By - SAGAR TV NEWS
01-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.