सागर- प्रशासन ने दिखाई सख्ती, फुटपाथ पर अतिक्रमण किए दुकानदारों को चेताया

 


सागर जिले के गढ़ाकोटा में हुए एक सड़क हादसे में भतीजे की शादी का सामान लेने जा रहे चाचा की जान चली गयी थी। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। जहां एसडीएम गोविंद दुबे, एसडीओपी अशोक चौरसिया, तहसीलदार कुलदीप पारासर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां स्टापर समेत अन्य व्यवस्थाएं कर दमोह रोड स्थित दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर किए अतिक्रमण को हटाने और रोड किनारे वाहन न रखने की हिदायत दी गयी। वहीं रोड के किनारे रखे मलवे को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ लोगों पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
बता दें कि दमोह रोड पर ट्राफिक ज्यादा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही इसी रोड पर कॉलेज है। जहां छात्र छात्राओं का आना-जाना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
मामले में रहली एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसको ध्यान में रखते हुए इंतजाम कराये जा रहे हैं।


By - SAGAR TV NEWS
23-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.