आर्मी में रहे किसान का कमाल महज 1 एकड़ जमीन से लाखों का कमा रहे मुनाफा || SAGAR TV NEWS ||

 

कहते हैं की जहाँ चाह होती है वहां राह भी होती है। इसी तरह 16 साल भारतीय सेना में रहने के बाद एक जवान ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया जो वाकई लाजवाब है। वर्तमान में वो जैविक खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। टीकमगढ़ जिले के झांसी रोड पर अनंतपुरा गांव के पास रहने वाले प्रगतिशील किसान विष्णु शर्मा ने भारतीय सेना में 16 साल की नौकरी पूरी कर रिटायरमेंट के बाद अपनी 1 एकड़ जमीन में खेती शुरू की। केंद्र की एमआईडीएच योजना का लाभ लेते हुए उधानकी विभाग की मदद से 1 एकड़ जमीन में नेट शेड हाउस लगाकर आधुनिक तकनीक अपनाते हुए जैविक और प्राकृतिक खेती कर उद्यानिकी फसलों की खेती शुरू की। केन्द्र सरकार द्वारा MIDH द्वारा 28 लाख 40 हजार की लागत से शेडनेट हाउस बनाया। जिसमें किसान को 50% प्रतिशत अनुदान 14 लाख 20 हजार रूपेय मिला। और नेट हाउस में उत्पादित हो रही फसलों को बाजार में अच्छे दामों पर बेचकर 1 लाख रूपेय प्रति महीने से ज्यादा का लाभ कमा रहे हैं।
किसान विष्णु शर्मा बताते हैं की वो अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक सत्येंद्र सिंह बुंदेला और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बीएस किराया के अल्वा आर के प्रजापति के मार्गदर्शन में नेट हाउस में जैविक खेती करते हुए शिमला मिर्च, ककड़ी और टमाटर की खेती कर रहे हैं।
वर्तमान में पहले लगाए शिमला मिर्च के एक हजार पेड़ से 50 किलो प्रति दिन के हिसाब से शिमला मिर्च निकल रही है। वहीं ककड़ी प्रति दिन 50 किलो निकल रही है। जिससे दिन में 35 सौ से 4 हजार की इनकम हो रही है।--------


By - Sudhir Mawai tikamgarh
22-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.