3 साल में होने वाला काम 6 साल में भी अधूरा, निर्माण हुआ वो भी घटिया !

 

3 साल में होने वाला काम 6 साल में भी अधूरा, निर्माण हुआ वो भी घटिया !

3 साल में होने वाले काम को 6 साल लगा दिए फिर भी घटिया निर्माण !

जो काम तीन साल में पूरा हो जाना चाहिए थे वो 6 साल बाद भी अधूरी है घटिया निर्माण कार्य की शिकायत के बाद छतरपुर जिले के बक्सवाहा में टीम मौके पर पहुंची। दरअसल बक्सवाहा में जल आवर्धन योजना में गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच को लेकर मौके पर टीम पहुंची और जरूरी कार्यवाई की। बताया गया की बक्सवाहा में पीने की पानी की समस्या एक लंबे समय से चली आ रही थी। जिसके समाधान के लिए शासन द्वारा लगभग 18 करोड़ की योजना नगर को सौगात के रूप में प्रदान की गई। ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए योजना की शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर राशि आवंटित की गई थी और योजना का निर्माण कार्य भदभदा बांध पर शुरू भी किया गया था। लेकिन घटिया निर्माण कार्य की शिकायतें एक लंबे समय से नगर के लोगों द्वारा की जा रही थी। जिसे लेकर नगरीय विकास और आवास विभाग UDC छतरपुर से आए डिप्टी मैनेजर ने मौका स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की। साथ ही निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई बात कही गई है।
गौरतलब है। कि वाटर फिल्टर प्लांट लगाकर पूरे नगर में पेयजल सप्लाई करने का काम जय बरूदी कंस्ट्रक्शन कंपनी एंड रंजीत बिल्डकॉन जेवी को दिया गया था। लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते जहां निर्माण कार्य 3 साल में पूरा किया जाना था वह 6 साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया। जो एक चिंता और जांच का विषय है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रद्युमन लोधी और यूडीसी के डिप्टी मैनेजर पुरुषोत्तम तिवारी ने जानकारी दी।-


By - sagar tv newsVinod Bilthare Sagar TV News from Bakswaha.
21-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.