पुलिस ऑफिसर की पत्नी पर केस दर्ज, वीडियो बनाकर 1 करोड़ की डिमांड के आरोप !

 

 

पुलिस ऑफिसर की पत्नी पर केस दर्ज, वीडियो बनाकर 1 करोड़ की डिमांड के आरोप ! #Superfast _19_11_2022

अश्लील वीडियो से 1 करोड़ की डिमांड पर पुलिस ऑफिसर की पत्नी पर केस दर्ज !


भोपाल पुलिस ने अपने एक पुलिस ऑफिसर की पत्नी पर केस किया दर्ज कॉन्ट्रैक्टर के अश्लील वीडियो बनाकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड करने का आरोप है। पैसे नहीं देने पर वो झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। सहेली पर भी FIR हुई दर्ज

भोपाल।में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई आयोजित जिसमे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा समीप है मुख्यमंत्री।

मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारी / कर्मचारी एवम बाह्य स्रोत कर्मचारियों के द्वारा अपनी 2 प्रमुख मांगें नियमितिकरण एवं आउटसोर्स के संविलियन के साथ वेतन वृद्धि के संबंध में अधीक्षण अभियंता सागर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ये 2 जायज मांगे न माने जाने पर आगामी आंदोलन की चेतावनी दी गई

गढ़ाकोटा।के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या शाला में 73लाख रुपए की लागत से प्रयोगशाला में क्लासरूम भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव।ने किया खा पैसों की अभाव में कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा :

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर धूसरपुरा में आज मुनि श्री 108 निर्दोष सागर जी मुनि श्री 108 निर्लोभ सागर जी मुनि श्री 108 निरुपम सागर जी महाराज जी के सानिध्य में श्री 108 विद्यासागर पाठशाला धूसरपुरा विदिशा में गंज बासौदा का वार्षिक कलश स्थापना समारोह संपन्न हुआ।

सागर। अटल पार्क के सामने मल्टी ब्रांड टू व्हीलर सर्विस सेंटर शिवशक्ति सर्विसेज का उद्घाटन महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने किया। इस मौके पर संचालक अभिषेक साहू और शैलेश जैन शेलु आदि मोजूद रहे।

जिला अध्यक्षों के बदलाव शुरू भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष किए नियुक्त

सागर की मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 06 मे विधायक इंजी श्री प्रदीप लारिया एवं नपा अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने किया सड़को का भूमि पूजन।

सागर जिले के देवरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन,जिसमे गौ—वंश के सेवा के लिए गौशाला का लोकार्पण, मरीजों को फल वितरण, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों के मध्यम केक काट, अतिशवाजी, मिठाई खिलाकर एवं वनदेवी में महाआरती का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

बैतूल:जन्मदिन मनाने का अनूठा तरीका,मॉर्निंग ग्रुप नाम का एक ग्रुप है जो अपने सदस्यों का जन्मदिन कुछ अलग ढंग से मनाता है जन्मदिन पर गाजे बाजे के साथ किया जाता है पौध रोपण,पौधों को पालने का लिया जाता है संकल्प,ग्रुप के सदस्य जन्मदिन पर गाजे बाजे के साथ पौधा लगाते है । पौधे को माला पहना कर उसे पालने का संकल्प लेते है ।

सागर में गौर गौरव उत्सव के पहले दिवस में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रथम दिवस को प्रतियोगिताओं एवम प्रस्तुतियों ने आयोजन को एक अलग उत्साह प्रदान किया जिसके अनुरूप प्रथम दिवस का आयोजन सफलतापूर्व हुआ संपन्न

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती सभागार में कल दिन शुक्रवार 18 नवंबर को तबला वादन प्रतियोगिता के साथ 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव का शुभारंभ

सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय योगशाला का हुआ आयोजन

सागर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन का आयोजन -नागरिक जिनके घरों में ओपन टैरेस गार्डन हैं वे पंजीयन कराकर बन सकेंगे प्रतिभागी-विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि से किया जायेगा सम्मानितश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय पुरस्कार का किया जाएगा वितरण 25 तारीख को 19 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन हेतु ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/qWL3xNfiXL9QoFpe9 के माध्यम से या क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अपना पंजीयन कर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन सकते हैं।


राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाले पत्र के पीछे हो सकती है किसी कांग्रेसी की साज़िश - परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने भोपाल में दिया बयान

दमोह.पुलिस अधीक्षक वाहन को दोपहिया वाहन ने सामने से मारी टक्कर, तेज रफ्तार दो पहिया वाहन व पुलिस अधीक्षक वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, चालक और गनमैन और दो पहिया वाहन चालक को आई चोटें, सागर जिले के जरूआखेड़ा चौकी के समीप की घटना, मामूली चोट आई..

भोपाल मंत्रालय में #राजस्वएवंपरिवहनमंत्रीश्रीगोविंदसिंह_राजपूत जी ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश फरवरी-मार्च में पुनः लगाए जाएं राजस्व न्यायालय शिविर

पुलिस कंट्रोल रूम सागर में समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से दोपहिया वाहन चुराने वाला चोर वाहन चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। वाहन चोर ने करीब एक दर्जन गाड़ियों को चोरी करने की बात कबूल की है।चोर ने अपना नाम देवकरण सेन निवासी बाछलोन बताया है।उक्त चोर को वाहन स्टैंड के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा है।

न्यायाधीश कपिल देव द्वारा नरसिंहगढ़ के मॉडल स्कूल मैं छात्र-छात्राओं के समक्ष जागरूकता शिविर के दौरान मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त छात्र से अपने विचार किये ब्यक्त

परिवहन कार्यालय जिला कटनी मैं जितेंद्र सिंह बघेल सुखेंद्र तिवारी रावेंद्र सिंह, को 96,000 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी

 


By - sagar tv news
19-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.