स्पीडफोर्स सर्विस का शुभारंभ, महानगरों की तर्ज पर सागर में भी मिलेगी की सुविधा

स्पीडफोर्स सर्विस का शुभारंभ
महानगरों की तर्ज पर मिलेगी सुविधा

स्पीडफोर्स सर्विस का शुभारंभ, महानगरों की तर्ज पर सागर में भी मिलेगी की सुविधा

भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टू व्हीलर सर्विस कंपनी स्पीडफोर्स ने अपना 288वां और सागर का पहला सर्विस सेंटर "शिव शक्ति सर्विसेज" नाम से लॉन्च किया। यह भारत में कंपनी का 288वां और सागर में पहला टू व्हीलर सर्विस सेंटर है। स्पीडफोर्स की फ्रेंचाइजी सागर के अहमद नगर निवासी अभिषेक साहू ने ली है। जो तिली रोड स्थित अटल पार्क के सामने है। इस यूनिट का उद्घाटन महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने रिबन काटकर किया।
आज इस सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर स्पीडफोर्स के मार्केटिंग हेड आर के भाटिया सहित अन्यलोग भी उपस्थित थे। आर.के. भाटिया ने बताया कि स्पीडफोर्स न्यूनतम लागत पर उच्चतम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेंटर पर अब ग्राहक बजाज, हीरो, टीवीएस, होंडा, यामाहा और अन्य ब्रांड के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग एक ही छत के नीचे 799 रुपये में करवा सकते हैं। वही सागर यूनिट के ऑनर अभिषेक साहू ने यह भी बताया कि ग्राहक विभिन्न लाभ उठाने के लिए स्पीडफोर्स पर जा सकते हैं ब्रेकडाउन, बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑयलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ईवी चार्जिंग और ईवी सर्विसिंग और एएमसी जैसी सेवाएं। स्पीडफोर्स" विशाल क्षमता और ग्राहक सेवा की मांग को पहचानते हुए सभी चुनौतियों और कठिनाइयों के लिए एक-स्टॉप समाधान के रूप में है। यह दोपहिया बहु-ब्रांड सेवा केंद्र फ़्रैंचाइज़ी व्यवसाय है।

एएमसी अनुबंध भी उपलब्ध है जिसमें ग्राहक साल में पूरी चार सेवाएं, मुफ्त पिकअप और ड्रॉप, आपातकालीन ब्रेकडाउन सेवा और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को एक संदर्भ कूपन भी प्रदान किया जाता है, जो एक लाख व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान करता है। यह बैंगलोर की दुपहिया सवारों की आबादी का एक बड़ा लाभ है, जो अपने शहर में सर्वोत्तम दोपहिया सेवाएं प्रदान करते हैं।


By - sagar tv news
19-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.