हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 85 पिस्टल, कट्टे समेत गहने बरामद

 

 

एमपी के धार में पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है। जहां 85 पिस्टल कट्टे समेत चोरी का माल बरामद किया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक ये गिरोह ताला चाबी बनाने की आड़ में घरों में चोरी को अंजाम देते थे। साथ ही हथियारों की तस्करी भी करते थे। एसपी ने खुलासा कर बताया की एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में मनावर पुलिस ने कार्यवाई की। आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी के साथ ही चोरी ओर नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह में महाराष्ट्र और खरगोन के आरोपी भी शामिल हैं। वही एक आरोपी की गुजरात एटीएस को लंबे समय से तलाश थी। बताया गया की मनावर टीआई नीरज बिरथरे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी बाइक से अवैध हथियार बेचने जा रहे है। जहां सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया ने बड़वानी रोड पलासी फटा गांव पलासी पर नाकेबंदी कर आरोपी विनोद सिंह, सिकलीगर निवासी बाकानेर को पकड़ा। जिसका साथी आरोपी पवित्र सिंह निवासी सिगनूर थाना गोगावा खरगोन फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी विनोद सिंह के कब्जे से 39 देसी 12 बोर कट्टे मय 15 जिंदा कारतूस दो देसी पिस्टल 20 जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद कर मनावर थाने में मामला पंजीबद्ध किया।

इसके अलावा मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बेचने ले जाया जा रहा है। जिस पर चौकी प्रभारी बाकानेर अभिषेक जाधव ने गांव भुवादा फाटा नहर के पास घेराबंदी कर आरोपी दीपक सिंह को पकड़ा। वहीं आरोपी राहुल सिंह फरार हो गया। दीपक के कब्जे से 39 देसी 12 बोर कट्टा, चार पिस्टल 10 राउंड 1 बाइक बरामद की।

इसी तरह पुलिस ने गुजरात के कई थानों का लिस्टेड और फरार बदमाश जगत सिंह भाटिया को भी पकड़ा है। उससे अवैध 12 बोर देसी कट्टा जप्त किये। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवर ओर नगदी बरामद की गई। इनसे कुल 85 पिस्टल देशी कट्टे और करीब 8 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात जप्त किये हैं। मनवार पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में तीन अलग प्रकरण दर्ज किये।


By - SAGAR TV NEWS
18-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.