सागर-सड़को के गढ्ढों से परेशान होकर अधिवक्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की

 


सागर शहर के व्यस्ततम मार्गों की गड्ढों से भरी और खुदी पड़ी, सड़कों से तंग आकर एक अधिवक्ता पवन नन्होरिया ने जिला न्यायालय में कलेक्टर व नगर निगमकमिश्नर के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। जिसे श्रीमान पीठासीन अधिकारी, स्थाई लोक अदालत सागर ने स्वीकार करते हुए 02 दिसंबर को सुनवाई नियत कर दी है। एड. नन्होरिया ने बताया कि इस समय शहर के प्रमुख सड़कों की हालत बेहद खराब है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं मोतीनगर क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में रहता हूं। जहां से जिला न्यायालय आने-जाने के लिए बड़ा बाजार, सिटी कोतवाली, तीन बत्ती, परकोटा, बस स्टैंड, पीली कोठी की सड़कों से होकर आवागमन करना पड़ता है। वर्तमान में सभी इलाकों की सड़कों की हालत बहुत जर्जर है। जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर जवाबदेह हैं। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कराई जा रही हैं।
याचिका लगाने वाले एडवोकेट पवन नन्होरिया ने बताया कि धारा 22 ए और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत दायर की गई है मेरी यह याचिका शहर के उन सभी निवासियों का प्रतिनिधित्व करती है जो इन मार्गों से आवागमन करते हैं इसमें सबसे चिंताजनक पहलू स्कूली बच्चों का है जो यहां से आते जाते हैं ईश्वर नहीं करें अगर उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा


By - SAGAR TV NEWS
12-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.