सागर- लोडिंग वाहन में फंसकर टूटा Railway फाटक, लग गया लंबा जाम

 


सागर जिले के खुरई में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां खिमलासा रेल्वे गेट पर लोहे के भरे गाटर लोडिंग ऑटो गेट से निकलते समय बूम गिरने से टूट गया। जिससे लम्बा जाम लग गया। बावजूद इसके वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकलते हुए नज़र आये। बताया गया की खुरई में खिमलासा गेट पर ओवरब्रिज बनने की घोषणा हो चुकी है। लेकिन निर्माण में देरी का खामियाजा आम जन भुगत रही है। घंटों तक इस गेट पर जाम लगा रहता है। या फिर घटनाएं हो रही है। ऐसा ही मामला सोमवार की दोपहर देखने मिला। जब लोहे के गाटर लेकर जा रहे लोडिंग ऑटो पर रेल्वे गेट का बूम गिर गया जिससे बूम टूट गया। हालांकि यह जांच का विषय है कि लापरवाही ऑटो चालक की है या गेट बंद करने वाले की, लेकिन इस घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे सैकड़ों वाहन गेट के दोनों ओर इकठ्ठा हो गए। जिनमें स्कूली बच्चों के वाहन भी शामिल थे। स्कूली बच्चों को भी बहुत देर गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा।


By - SAGAR TV NEWS
07-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.