कदंब मेले में कतकारी और मोनियो ने नृत्य कर बांध दिया समा, आकर्षण का केंद्र रहा नृत्य

 

 

कदंब मेले में कतकारी और मोनियो ने नृत्य कर बांध दिया समा, आकर्षण का केंद्र रहा नृत्य

कतकारी और मोनियो ने ऐसा नृत्य किया की लोग देखते ही रह गए

देवउठनी ग्यारस के मौके पर विशाल कदंब मेला आयोजित किया गया था। इस दौरान कतकारी जमकर नृत्य करते हुई नज़र आयी तो वहीं मोनियों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। तस्वीरें छतरपुर जिले के बक्सवाहा की हैं। जहां देवउठनी ग्यारस को लेकर कदंब मेला आयोजित हुआ था। ये नगर का एकलौता मेला है। जो एकादशी के मौके पर नगर के बीचों बीच बस स्टैंड पर लगाया जाता है।
दरअसल कार्तिक मास में मोनियो द्वारा लगातार दिवारी नृत्य किया जाता रहा है। इसी को लेकर भारी संख्या में मोनिया दिवारी नृत्य पर नृत्य करते नजर आए। कार्तिक मास में महिलाओं द्वारा जिन्हें बुंदेलखंड में कतकारियो के नाम से जाना जाता है एक महीने का कठोर व्रत रखने वाली इन महिलाओं ने मेले में मोनियों के साथ बड़ी संख्या में आकर्षक नृत्य किया। वहीं मेले में सैंकड़ों की तादाद में आये लोगों ने भरपूर आनंद लिया और जमकर खरीददारी की। साथ ही अलग-अलग झूलों का भी भी लुत्फ़ उठाया।-


By - Vinod Bilthare Sagar TV News from Buxwaha.-
04-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.