स्टेट हाईवे पर 11 लोग इस तरह चल बसे,ये बड़ी वजह आई सामने || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के बैतूल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बड़ा दुखद एक्सीडेंट हुआ। जहां बस और टवेरा की आमने सामने से टक्कर हो गयी। हादसा इतना भीषण था की 11 लोगों की मौके पर ही जान निकल गयी। इस घटना पर सीएम से लेकर पीएम तक ने दुःख जताया। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया की महाराष्ट्र के अमरावती के करम गांव से खेतिहारी मजदूर सोयाबीन की कटाई करके वापस आ रहे थे। टवेरा में 6 पुरूष, 3 महिलाएं और दो बच्चे सवार थे सभी की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक बैतूल से गुदगांव की तरफ श्रीनाथ बस कंपनी की बस खाली होकर जा रही थी। झल्लार थाने से 1 किलोमीटर आगे परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर बस और टवेरा की सीधी भिड़ंत हो गई। 11 में से 7 लोगों की डेड बॉडी निकाल ली गयी थी वहीं 4 की बॉडी टवेरा को काटकर निकाली गयी। सभी डेड बॉडी का झल्लार अस्पताल में पीएम हुआ।
इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान गयी। तो एक पति पत्नी और टवेरा चालक ने भी दम तोड़ा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि टवेरा चालक को नींद का झोंका आया है। बताया गया की बस सही दिशा में चल रही थी टवेरा गलत दिशा से आकर बस से टकराई।
इनमें एक मजदूर झल्लार 5 मजदूर चिखलार बैतूल और 5 मजदूर महदग़ांव के थे।
मृतको में अमर धुर्वे, मंगल पिता, नंदकिशोर, श्यामराव, एमकली, किशन, कुसुम, अनारकली, संध्या, अभिराज और विकास शामिल हैं।-------


By - Mahesh Chandel betul
04-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.