सागर-युवक ने घर में जान दी, पुलिस पर परेशान करने के आरोप, भारी पुलिस पहुंची

 


सागर पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं जैसीनगर के बाद महाराजपुर पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के हर्रई गांव का है जहां 30 वर्षीय बृजेश आदिवासी ने कमरे में लटककर सुसाइड की है। मृतक के जीजा और चाचा ने पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। वही इसके बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव भी उसके घर पहुंचे और परिजनों से दुःख व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। और उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किये है।
थाना प्रभारी सतेंद्र भदौरिया ने बताया कि 1 नवंबर को चेकिंग अभियान के दौरान हर्रई गांव का निवासी बृजेश आदिवासी शराब के नशे में बाइक चलाते पकड़ा गया था जिस पर 185 की कार्यवाही की गई थी 2 नवमबर को बृजेश थाने पहुंचा था। जहां जब्त गाड़ी को छोड़ने को कहा तो उसे बताया गया कि अब यह गाड़ी न्यायालय से छूटेगी और 5 से 10000 तक का जुर्माना लगेगा।
3 तारीख के सुबह सूचना मिली कि उसने लटक कर सुसाइड कर लिया, वह घर में अकेला था पत्नी मायके गई थी और पिता भी घर से बाहर था। गुरुवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची थी पंचनामा कार्यवाही होने के बाद पीएम कराया गया।
एसडीओपी पूजा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वह खुद ही मृतक युवक के घर पहुंची थी जहां परिजनों ने बताया कि वह बहुत अधिक दारू पीता था और परिवार के लोग परेशान रहते थे शराब के नशे में ही उसने यह कदम उठाया होगा ।


By - SAGAR TV NEWS
03-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.