Rail Line के पास किया ऐसा Dhamaka की Rail ट्रैक ही उखड़ गया ! || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के खजुराहो छतरपुर के बीच धनुपुरा के पास उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया। जब धनुपुरा गांव में लगी क्रेशर प्लांट में जोरदार ब्लास्टिंग होने से खजुराहो छतरपुर के बीच धनुपुरा के पास रेलवे ट्रैक उखड़ गया। जिससे इस ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों का आवागमन रूक गया। गनीमत है की ब्लास्टिंग तब की गई तब यहां से कोई ट्रेन नहीं निकल रही थी नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। बताया गया की इस जगह अवैध रूप से ब्लास्टिंग की गई थी। धमाका इतना भयंकर था की रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे और बिजली की लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिसका सुधार कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस ब्लास्टिंग से लखन पटेल के मकान पर कई क्विंटल के पत्थर गिरने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। जबकि लखन की पत्नी मथ्थी ने ब्लास्टिंग करने वालों को मना किया था। फिर भी क्रेशर मशीन के कर्मचारियों ने बड़ा शक्तिशाली ब्लास्ट कर दिया। इसमें रेलवे का 80 लाख का और किसान के घर का 10 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस के मुताबिक खजुराहो थाना क्षेत्र के धनूपुरा गांव के पास संचालित ओम साई राम क्रेसर प्लांट के संचालक रुचिर जैन और भोला एक्सप्लोसिव प्रो.हरिशचन्द्र पाण्डेय मैग्जीन प्रदायकर्ता के द्वारा अन्य लोगो के साथ मिलकर अवैध रूप से विस्फोटक लगाकर विस्फोट किया। जिससे रेलवे लाईन, स्लीपर और करीब 200 मीटर फार्मेसन, OHE Pole, और तार समेत केन्टीलीवर बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ।
खजुराहो पुलिस ने ओम सांई राम क्रेसर संचालक रुचिर जैन और भोला एक्सप्लोसिव प्रो. हरिशचन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया और क्रेशर संचालक को गिरफ्तार भी है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।--------


By - Himanshu Agarwal Chhatarpur (M.P.)
03-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.