4 लोग इस तरह विदा हो जायेंगे किसी ने ख्वाबों ख्यालों में नहीं सोचा होगा ! || SAGAR TV NEWS ||

 

अचानक एक तेज धमाका हुआ जिससे एक मकान उड़ गया। इस घटना में चार लोगों की बुरी तरह जान चली गयी। मामला एमपी के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे का है। जहां बीचों बीच तेज बिस्फोट के बाद एक मकान ढह गया। वहीं आग में झुलसने और मलबे में दबने के कारण एक महिला दो बच्चों समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि छह लोग घायल हैं। जिनमें चार की हालत बेहद नाजुक है। यह हादसा पटाखों के बारूद के कारण माना जा रहा है। घटना से पूरा इलाका दहल उठा। और कुछ देर बाद इलाका छावनी बन गया।
जानकारी के मुताबिक बानमोर के जैतपुर रोड पर पहाड़ी गांव के पूर्व सरपंच भूरा सिंह गुर्जर का मकान है। जिसमें करीब साढ़े तीन साल से जमील खां निवासी गोहद किराए से रहता है। जिसमें वह पटाखे बनाने का काम करता था। इसी मकान में सुबह के समय तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जो इतना जबरदस्त था कि आसपास के एरिया में आधा किलोमीटर दूर तक मकानों में कंम्पन्न महसूस हुआ। तो भूरा सिंह का एक मंजिला मकान पूरी तरह मलबे का ढेर बन गया। धमाके में पड़ोस में बने चार मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। पास ही लगा बिजली का खंबा तक जमींदोज हाे गया। घटना में जमील खान की पत्नी अन्नो खान, 8 साल की बेटी जोया खान की दर्दनाक जान गई। मकान के बाहर बनी दुकान में निर्मल जैन किराना दुकान किये हुए था। जिस पर बिस्किट लेने आया 7 साल का विजय और सामान लेने आया जितेन्द्र उर्फ पप्पू (मकान मालिक भूरा सिंह का भतीजा) भी जान गंवा बैठा। साथ ही जमील खान के अलावा उसके चार बेटे शहीद, आमीन, अरमान, नवीन खान और किराना दुकान संचालक निर्मल जैन गंभीर घायल हैै। मृतकों की डेड बॉडी को मलवे से करीब दो घंटे बाद निकला जा सका।
हादसे के बाद चंबल रेंज आईजी राजेश चावला, कलेक्टर बी कार्तिकेयन, एसपी आशुतोष बागरी समेत पूरा प्रशासन मौके पर तैनात रहा। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।------


By - Yogesh Parashar Morena
20-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.