सागर-हेलमेट पहनने जागरूक करने युवा मोर्चा ने निःशुल्क बांटे लोगों को हेलमेट || SAGAR TV NEWS ||

 

कहा जाता है की हेलमेट पहनने से न केवल बाइक सवार सुरक्षित रहता है बल्कि परिवार भी चिंतित नहीं रहता। इसी को लेकर लगातार हेलमेट पहनने लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं सागर में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के कटरा इलाके में लोगों को निःशुल्क हेलमेट बांटे गए। बुधवार को हेलमेट की अनिवार्यता और ट्रैफिक नियमों को पालन करने को लेकर जनजागरण अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य बाजार में बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। गौरतलब है कि हेलमेट अनिवार्य होने के चलते पुलिस द्वारा शहर में लगातार कार्रवाईयां की जा रही है।
कटरा बाजार में हेलमेट के प्रति जागरूक करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अभियान चलाया। ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान की मौजूदगी में ऐसे वाहन चालकों को रोका गया। जो बगैर हेलमेट के थे उन्हें हेलमेट पहनाकर अपील की गई वे ट्रैफिक नियमों का पालन करने में पुलिस का सहयोग करें।
इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान ने कहा की ये अच्छी पहल है लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक होना चाहिए।
वहीं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया की आम जनमानस हेलमेट को अपनी दिनचर्या में हेलमेट को शामिल करना चाहिए। इससे हम भी सुरक्षित रहते हैं परिवार भी।
तो निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा की युवा मोर्चा की पहल काफी सराहनीय है।----


By - Sagar tv news
19-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.