सागर-सरपंच की कुर्सी पर लात रखकर बैठता है दबंग सचिव,पुलिस से शिकायत || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले की बीना जनपद के करोंदा पंचायत में आरक्षित सीट से सरपंच चुने गए अमर आदिवासी को पंचायत में सम्मान नहीं मिल रहा है। पंचायत भवन में दबंग सचिव रामकुमार यादव सरपंच की कुर्सी पर पैर रखकर बैठता है। वह सरपंच को न तो सम्मान दे रहा और न ही कुर्सी। चुनाव के बाद से जिल्लत झेल रहे सरपंच ने मंगलवार को एसडीओपी से शिकायत कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना को लेकर सरपंच ने एक वीडियो भी शेयर किया है।वायरल वीडियोंं मेें सचिव रामकुमार यादव पंचायत में एक कुर्सी पर खुद बैठा हुआ है और दूसरी पर दोनों पैर रखे हुए है। सरपंच के पंचायत में पहुंचने के बाद सचिव ने कुर्सी से पैर नहीं हटाए। यह वीडियो सरपंच के आरोपों की पुष्टि कर रहा है।
शिकायत में यह भी कहा गया कि वह पंचायत में बंदूक लेकर आते हैं। वह बंदूक की धोंस दिखाकर उन्हें डराने की कोशिश करते हैं। यह खुद को धमना गांव का लम्मबरदार बताकर कहते हैं कि हम नौकरी शौक से कर रहे है। हमारी 300 एकड़ से ज्यादा जमीन है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। सरपंच का आरोप है कि इसके चलते पंचायत के लोग भी विरोध नहीं कर पा रहे हैं। सरपंच का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं की कई तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे।


By - Sagar tv news
19-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.