एक साथ जली 5 दोस्तों की चिताएं तो हर आँख नम हो गई,पांचों एक साथ डूबे थे पानी में || SAGAR TV NEWS ||

 

गहरे पानी में डूब जाने से पांच बच्चों की दुखद जान चली गयी थी जब पांच दोस्तों की एक साथ चिताएं जली तो हर आँख नम हो गयी। मामला कटनी जिले के देवरा खुर्द गांव का है। जहां पांच बच्चों की जान जाने से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। 5 घरों के चिराग की चिताएं एक साथ जलता देख लोगों की आंखें नम रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बीते दिन पिकनिक मनाने निकले यह बच्चे अब कभी वापस लौट कर नहीं आएंगे। दरअसल यह सभी पांच दोस्त नदी के गहरे पानी में डूब गए थे। जिससे इनकी जना गयी। यह दुखद हादसा कटनी जिले के एनकेजे थाना इलाके के देवरा खुर्द गांव में हुआ था। जहां गांव के महपाल सिंह, साहिल चक्रवर्ती, सूर्या विश्वकर्मा तीनों की उम्र 15 साल, आयुष विश्वकर्मा और अनूप सोनी उम्र 13 साल सोमवार की दोपहर पिकनिक मनाने एक किलोमीटर दूर कटनी नदी के घाट पर गए थे। देर शाम घर वापस न लौटने पर परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की और पुलिस को खबर दी। वहीं तलाश के दौरान नदी घाट पर बच्चों के कपड़े ,जूते चप्पल और भोजन पकाने के बर्तन मिले। जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया। जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। जो रात भर रेस्क्यू में जुटी रही। सुबह तक बच्चों की तलाश जारी रही। और एक-एक कर पांचों बच्चों की डेड बॉडी पानी से निकाले गयी। अनुज और आयुष अपने घरों के इकलौते चिराग थे। बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। शासन की ओर से पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। इसको लेकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत और एसडीओपी मोनिका तिवारी मौजूद रही।----


By - amar taamrakar katni
18-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.