आपत्ति के बाद कब्र से निकालकर महिला के पार्थिव शरीर का कराया अंतिम संस्कार !

आपत्ति के बाद कब्र से निकालकर महिला के पार्थिव शरीर का कराया अंतिम संस्कार !

समाधि से सालों पुराना शव निकालकर कराया अंतिम संस्कार !


एमपी के छतरपुर में स्थित मोटे के महावीर हनुमान मंदिर में समाधि स्थापित किये जाने का मामला तूल पकड़ रहा था। जिस बात की शिकायत हिन्दू संगठनों ने की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और डेड बॉडी को समाधि स्थल से निकलवाकर विधिवत तरीके से दाह संस्कार की बात कही थी। मंगलवार को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में मोटे के महावीर मंदिर में समाधि स्थापित करने के मामले में डेड बॉडी निकाली गयी। बताया जा रहा है की आपसी सहमति से दफनाए बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए भेजकर क्रिया कर्म कराया गया।
दरअसल छतरपुर में मोटे के महावीर मंदिर में पुजारी ने अपनी माँ के देहांत के बाद पार्थिव शरीर को दफनाकर समाधि बना दी थी। इस बात की शिकायत धार्मिक संगठन के लोगों ने पुलिस से ज्ञापन देकर की थी। जिसके बाद आपसी सहमति से ये निर्णय लिया गया।
इसको लेकर मंदिर के महंत ने बताया की उनकी माँ ने करीब 40 सालों तक महाराज की सेवा की और उनकी इच्छा थी की उन्हें उनके पास ही रखा जाए। जिससे महाराज के पास माँ की समाधि बनवाई थी। उन्होंने कहा की कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी। जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी।
इसको लेकर छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने जानकारी दी।--------


By - Himanshu Agarwal Sagar TV News from Chhatarpur.-
18-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.