सांसद और मंत्री पर बड़ा बयान देकर को पूर्व मंत्री ने दी ये चेतावनी !

 

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया ने पन्ना पहुंचकर सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। वहीं सांसद और मंत्री को चेतावनी दी। साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप भी लगाए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जन विरोधी और किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा अब खरीद-फरोख्त की राजनीति पर उतारू हो चुकी है। जिससे मतदाताओं का विश्वास उठ चुका है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से आम जनता त्रस्त है। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के कारोबार में नेताओं की हिस्सेदारी की वजह से यह काला कारोबार दिन पर दिन बढ़ रहा है। उन्होंने आदिवासी वनवासियों और मजदूरों की स्थिति के बारे में बात करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। और सबसे ज्यादा स्थिति खराब पन्ना की है जहां स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं। उन्होंने आदिवासियों के लिए सड़कों पर उतरने की भी बात कही।
बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं


By - SAGAR TV NEWS
16-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.