आश्रम के बाबा पर महिला ने लगाए गलत काम के आरोप, FIR दर्ज होने के बाद बाबा फरार !

आश्रम के बाबा पर महिला ने लगाए गलत काम के आरोप, FIR दर्ज होने के बाद बाबा फरार !

आश्रम के बाबा पर दुष्कर्म का आरोप महिला की शिकायत पर हुई FIR !

एमपी के अनुपपुर ज़िले के नर्मदा उद्गम अमरकंटक के बर्फानी आश्रम बाबा लक्ष्मण बालयोगी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा हैं। पीड़िता ने शुक्रवार को इसकी शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज कराई। जिसमें दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन आरोप लगाए। पीड़िता का आरोप है कि बालयोगी ने आश्रम में काम के दौरान अपने कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा हैं। पीड़िता की माने तो वो डिंडौरी जिले से काम करने आई थी, पति के स्वर्गवास होने के बाद परिवार को चलाने के लिए आश्रम में मजदूरी करने आई थी। जहां बालयोगी ने उसके साथ गंदी करतूत की। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। आरोप है की बालयोगी बाबा बर्फानी आश्रम से 40 किलोमीटर दूर रखा है। जहां कभी कपड़े और कभी कुछ पैसे देते हैं। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। किसी तरह उसने थाने में शिकायत की। आश्रम बाबा लक्ष्मण बालयोगी पर फिलहाल पुलिस ने 376,2 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इसके बाद से बाबा फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।
गौरतलब है की बाबा 2018 में कोतमा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग और वर्तमान में मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है। राष्ट्रीय मजदूर संघ अध्यक्ष भी हैं। वहीं इसके पहले बालयोगी बाबा विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता ने जानकारी दी।--------


By - Rajan Singh reports from Anuppur for Sagar TV News.
15-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.