सागर- साइबर जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे,पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

 


आज कल साइबर जालसाजों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर जालसाजों से बचने के लिए सोशल प्लेटफार्म को सावधानी के साथ प्रयोग करना चाहिए। जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। ये बात सागर जिले के खुरई के खिमलासा स्थित सरकारी कॉलेज में थाना प्रभारी मक़सूद अली ने कही। दरअसल वो स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के मकसद से जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। इस मौके पर महिला सुरक्षा और साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि पुलिस के द्वारा सायबर क्राइम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा।


By - SAGAR TV NEWS
13-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.