महिला कॉन्स्टेबल की बहादुरी Station पर एक यात्री को बचा लाई, देखिये CCTV

 

 

चाय पीते समय चढ़ रहा था
बोगी में तभी गिरा प्लेटफार्म पर

RPF की महिला कॉन्स्टेबल ने
जान पर खेल कर यात्री को बचाया

 

महिला कॉन्स्टेबल की बहादुरी Station पर एक यात्री को बचा लाई, देखिये CCTV

चाय के चक्कर में यात्री
की जान जाते-जाते बची

जाको राखे साइयां मार सके न कोई, यह बात उस यात्री पर सटीक बैठती है, जिसकी जान जाते-जाते बची। मामला जमालपुर रेलवे स्टेशन का है। बताया गया कि जब ब्रहमपुत्रा एक्सप्रेस जमालपुर रेल स्टेशन पहुंची और तब ट्रेन से एक यात्री चाय पीने के लिए नीचे उतरा और कुछ समय बाद जैसे ही ट्रेन धीमी रफ्तार से आगे बढने लगी। तब वह चाय पीते-पीते अपनी बोगी की तरफ चढने लगा। इस दौरान वह लड़खड़ा गया और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिर गया। तभी प्लेटफार्म पर डयूटी कर रही आरपीएफ की जांबाज महिला कांस्टेबल अंकिता और एसएल मीना ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दौडकर उस यात्री को वहां से सकुशल बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान जान बच गई। ये सारा वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। यात्री की पहचान मालदा निवासी विनोद शर्मा के रूप में हुई है, जो मालदा से दिल्ली जा रहा था। बाद उस यात्री को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन से दिल्ली भेजा गया।

 

 

 

 

 


By - sagar tv news
01-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.