मिट्टी खोदते-खोदते बन गए लखपति जंगल की पगडंडी पर मिल गया हीरा

 

हीरो के लिए विख्यात पन्ना जिले में कब, किसकी किस्मत बदल जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। ऐसी ही किस्मत एक किसान और उसके 6 साथियों की चमकी। उन्हें 3.21 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला। जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है।
जानकारी मुताबिक बृजपुर के रहने वाले किसान राजेंद्र गुप्ता ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर ललकि ढेरी में हीरे की खदान लगाई थी। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनकी किस्मत नही ंचमक रही थी, लेकिन एकाएक उनको खुदाई के दौरान 3.21 कैरेट का मिल गया। जिसे देखकर उनकी खुषी का ठिकाना नहीं रहा। जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। इस बारे में किसान राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि हीरे की नीलामी के बाद जो पैसा मिलेगा, उसे हम सभी आपस में बराबर बांटेंगे और रोजगार के लिए कोई नया व्यवसाय करेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई लोगों को हीरा मिल चुका है।


By - SAGAR TV NEWS
23-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.