सागर में 40 साल बाद महाराज अग्रसेन की भव्य जयंती मनाने की तैयारी पूरी

 

सागर जिले में 40 साल बाद अग्रसेन महाराज की भव्य जयंती मनाने की तैयारियां की गई हैं 24 सितंबर से 26 सितंबर तक भव्य आयोजन किए जाएंगे श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज की जय 5146 वी जयंती है। अग्रवाल समाज के लोगों के द्वारा पिछले 1 महीने से इस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं सागर में 350 परिवार अग्रवाल समाज के हैं। हर परिवार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सहयोग किया है। अग्रवाल समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा पत्र वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि जयंती महोत्सवके पहले दिन बच्चों - युवाओं के लिए ड्राइंग कंपटीशन, एकल डांस प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 25 सितंबर को अग्रवाल समाज और गोपालदास अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा नगर में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत की झांकी सहित भगवान राम, सीता माता की झांकी, महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रो और अग्रवाल समाज की 18 गोत्रों को वर्णित करते हुए घोड़ों पर बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी |अग्रवाल समाज के वरिष्ठ अशोक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 40 साल के बाद नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर अग्रवाल समाज में बहुत हर्ष व्याप्त है।


By - SAGAR TV NEWS
22-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.