सागर-ब्रिटिश काल में बने बांध से रिसाव, अफवाह फैली की बांध टूट रहा है !

सागर-ब्रिटिश काल में बने बांध से रिसाव, अफवाह फैली की बांध टूट रहा है !

सागर-ब्रिटिश काल में बने बांध से पानी के रिसाव के बाद हड़कंप !

सागर जिले के षाहगढ में बने अपर चंदिया बांध में लगातार हो रहे पानी को रिसाव को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बांध का बेस्टबियर तुडवा दिया। जिससे बांध का लगभग दो फुट पानी बर्बाद हो गया।
बताया गया कि शाहगढ़ क्षेत्र के अमरमऊ से लेकर लुडयारा सादपुर सहित दो दर्जन गांव की तीन हजार हेक्टेयर खेती की भूमि को पानी पहुंचाने और शाहगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र के लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए अपर चंदिया डेम का निर्माण किया गया था। लेकिन चंदिया टैंक की दीवार से पानी का रिसाव होने से किसान परेशान थे। तो वही सौ साल से अधिक पुराने चंदिया टैंक के रखरखाव को लेकर जल संसाधन विभाग गंभीर नही था। इसी बीच चंदिया टैंक के ऊपर बने अपर चंदिया डेम के बंधान से पानी का रिसाव बड़ी मात्रा में होने लगा। जिसको लेकर क्षेत्र में अपवाह फैल गई कि अपर चंदिया डेम टूट रहा है तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बंधान पर सुधार कार्य षुरू करवाया, लेकिन पानी का निकलना बंद नही हुआ। अच्छी बारिस से ओवर फ्लो हुये बांध का पानी निकालने विभाग के अधिकारियों ने बांध के बेस्टबियर को तोड़ दिया। गौरतलब है कि शाहगढ़ नगर की पेयजल योजना भी इसी बांध पर निर्भर है।
वही, इस मामले में अंग्रेज शासनकाल के चंदिया टैंक का सुधार करने विभाग और शासन को लगातार पत्राचार कर रहे शाहगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता रंजोरसिंह ने चंदिया टैंक और अपर चंदिया बांध का निरीक्षण किया और किसानों को बांध के सुरक्षित होने की जानकारी दी।


By - SAGAR TV NEWS
14-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.