सागर-किसान को बनाया जा रहा बेवक़ूफ़,रूपये जमा कराये लेकिन नहीं मिला सोलर पंप योजना का लाभ #cmhelpline

 

 

सागर- किसान को बनाया जा रहा बेवक़ूफ़, रूपये जमा कराये लेकिन नहीं मिला सोलर पंप योजना का लाभ !

CM हेल्पलाइन पर नहीं हुआ निराकरण
तो युवक ने सुनाई खरी-खरी

किसानों के लिए सरकार काफी योजनाएं चला रही है, लेकिन इसके बाद भी किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले के राहतगढ से सामने आया है। बताया गया कि सीहोरा के रहने वाले किसान कमल लोधी ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत अपना आवेदन जमा किया था और उसने 5000 रूपए आवेदन के तौर पर जमा कर दिए थे, लेकिन 2 साल बाद भी उसको इस योजना का लाभ नही मिल सका। इसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की तो अधिकारी उसके पास पहुंचे और उससे 31000 रुपए और जमा करने कहने लगे। लेकिन उसके पास उतने रूपए नहीं थे। फिर भी उसने अपना सिंचाई का इंजन बेचकर और कुछ कर्ज लेकर इस राषि को जमा किया। इसके बाद अधिकारी उससे अपनी शिकायत वापस लेने का दबाब बनाने लगे तो उसने शिकायत वापस ले ली और अधिकारियों ने उससे कहा कि अब तुम्हारा सोलर पंप एक दो दिन में लग जाएगा। लेकिन न तो अब अधिकारियों का पता है और न ही पंप का। वह किसान परेषान है और सोलर पंप के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
09-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.