सागर/गढ़ाकोटा- राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले रिटायर्ड शिक्षक ने कई प्रतिभाओं को निखारा !

 

सागर जिले में कई ऐसे शिक्षक हैं। जिन्होंने अपने काम से न केवल समाज बल्कि जिले के अलावा राज्य को भी गौरवान्वित किया है। गढ़ाकोटा नगर और क्षेत्र में भी अपनी अलग ही पहचान रखने वाले ऐसे ही शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल हैं। जिनके कामों से शिक्षा जगत को न केवल गौरव मिला बल्कि क्षेत्र की प्रतिभाओं की भी उनके आदर्शों और अनुशासन से प्रेरणा मिली। वो शैक्षणिक गतिविधियों में विशेष रूचि और कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुये छात्रों के सर्वागीण विकास में हमेशा प्रयासरत रहते रहे हैं।
यही नही शिक्षक पीएल पटेल एनसीसी कार्यों में भी विशेष दक्षता और लगन के साथ-साथ अपनी योग्यता की दम पर पहले एनसीसी अधिकारी के पद पर आसीन रहे। अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं के रूप में हुई ख्याति की बदौलत उन्हें 5 सितम्बर 1995 को नई दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में भारत के राष्ट्रपति डाक्टर शंकरदयाल शर्मा द्वारा राष्ट्रपति पदक, प्रशस्ति पत्र और सम्मान निधि दी गयी थी। रिटायर्ड होने के बाद पटेल सर के विद्यार्थी रहे युवक उनके अनुशासन को याद करके पूरे सम्मान के साथ उनका आदर करते हैं। जो आज अच्छे पदों पर कार्यरत है। शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने सत्तर टीवी न्यूज़ को जानकारी दी।


By - SAGAR TV NEWS
05-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.