सागर-स्कूल के कक्ष में अचानक आ गिरा सीलिंग का हिस्सा

सागर-स्कूल के कक्ष में अचानक आ गिरा सीलिंग का हिस्सा

सागर-स्कूल की सीलिंग का हिस्सा गिरने से दो छात्राएं घायल

सागर जिले के बंडा में गुरुवार की दोपहर सरकारी माध्यमिक स्कूल घोगरा में एक कक्ष के सीलिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिससे दो छात्राएं घायल हो गई। बताया गया स्कूल में क्लास चल रही थी उसी समय अचानक कमरे की सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया जिससे दो छात्राओं को चोटें आई। जिनका प्राथमिक इलाज कराया गया। हालांकि मौके पर कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा। करीब 15 साल पुराना ये भवन खस्ता हाल हो गया है। जिसको लेकर अधिकारियों को यह अंदेशा था की बारिश के कारण कोई घटना घट सकती है। लेकिन फिर भी ऐसे कमरे में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिसका नतीजा ये हुआ की सीलिंग के एक हिस्से की छाप गिरने से बच्चियां घायल हो गई।
इस संबंध में बीआर सी सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि साल 2009 का भवन है। उन्होंने मौके पर जन शिक्षक को भेजा था। वही जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्कूल भवन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत कराने की बात कही।-


By - -Suryakumar Dubey Sagar TV News with Ravi Sen from Banda.
01-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.