स्कूल जाने नौनिहालों को बैलगाड़ी पर पुलिया करनी पड़ रही है पार

 

पिछले कुछ दिनों पहले हुई तेज बारिश से मप्र के खंडवा जिले के बांध क्षमता से भरे हुए हैं। स्कूली बच्चों को बैलगाड़ी पर बैठकर पुलिया को पार करनी पड़ रही है। दरसअल बारिश से बांध से लगे गांव जलमग्न हो गए हैं। ऐसा ही बुरा हाल पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत बांगरदा के अमोदा गांव का है। यह गांव टापू में तब्दील हो गया है और गांव से बाहर निकलने का एकमात्र सहारा पुलिया ही है। लेकिन उस पर भी चार फीट से ज्यादा पानी भरा है। बताया गया कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्हें बांगरदा स्कूल जाने के लिए बैलगाड़ी पर बैठकर पुलिया पार कराना पड़ रही है। जिससे उनके साथ हादसा होने की आशंका बनी रहती है। वही, प्रशासनिक अधिकारी इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे। बताया जा रहा है की इन लोगों को अभी तक एनएचडीसी ने नाव उपलब्ध नहीं कराई है। जबकि डूब प्रभावित गांवों में नाव संचालन का नियम है।
इस मामले में बांगरदा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल ने बताया कि हम प्रभावितों के साथ एनएचडीसी कार्यालय गए थे। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी विभाग के पास बजट नहीं है। इस वजह से नाव की व्यवस्था नहीं कर सकते। अब ग्रामीण की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।


By - SAGAR TV NEWS
30-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.