सागर पुलिस 3 हजार किलोमीटर दूर से लाखों के मोबाईल और आरोपियों को दबोच लाई

 

सागर जिले की सिविल लाइन पुलिस को अमानत में खयानत करने के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, सागर पुलिस ने असम और नागालैंड राज्य जाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 17 लाख कीमत के मोबाइल जप्त किए हैं। सागर एसपी तरुण नायक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जुलाई के महीने में एमेजॉन कंपनी के चलते कंटेनर से मोबाइल के 120 नग चोरी होने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस लगातार जांच कर रही थी। चोरी गए कुछ मोबाइल असम मैं चालू होने की लोकेशन मिली ।

जिसके बाद एसपी तरुण नायक ने एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा और सीएसपी निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी और माल दस्तयाब करने के लिए टीम तैयार की गई थी

यह टीम ने सागर से करीब 3000 किलोमीटर दूर जाकर असम और नागालैंड राज्य में 10 दिन तक रुकी जहां से इन्वेस्टीगेशन किया पुलिस ने असम से  कंटेनर के ड्राइवर इमरान हुसैन और जाकिर हुसैन पकड़े तो वही मोबाइल खरीदने वाले हुसैन अहमद को नागालैंड से गिरफ्तार किया इनके पास से वनप्लस मोबाइल 68 जप्त किए गए हैं पुलिस की टीम नागालैंड और असम पुलिस के सहयोग से तीनों आरोपियों को पकड़कर सागर लाई । एसपी का कहना है कि असम और नागालैंड जाकर एक तो भाषा की चुनौती थी दूसरा यहां पर जांच करना फिर आरोपियों को पकड़ ना उनसे मोबाइल बरामद करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन टीम ने अच्छे कार्य किया है इनके लिए पुरस्कृत किया जाएगा वहीं उन्होंने असम और नागालैंड पुलिस को भी धन्यवाद दिया है।

बता दें कि 11 जुलाई को बेंगलुरु के चंदन एसवी ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि विष्णु लॉजिस्टिक कंपनी के कंटेनर के ड्राइवर मैं रखें 120 वनप्लस मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क के अपराधिक षड्यंत्र रच कर अमानत में खयानत करने का लिए हैं पुलिस ने इसमें विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था इस मामले के लिए एसपी तरुण नायक के निर्देशन में एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा और सीएसपी निकिता गूगल वार के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी और माल 10 याद करने के लिए टीम तैयार की गई थी

 

By - SAGAR TV NEWS
29-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.